निष्‍पादन
हिमाचल प्रदेश

भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का प्रतिवेदन हिमाचल प्रदेश में प्रतिपूरक वनीकरण पर निष्पादन लेखापरीक्षा प्रतिवेदन वर्ष 2024 (हिंदी)

दिनांक जिस पर रिपोर्ट की गई है:
Mon 25 Aug, 2025
शासन को रिपोर्ट भेजने की तिथि:
सरकार के प्रकार:
राज्य
क्षेत्र -

अवलोकन

इस प्रतिवेदन में प्रतिपूरक वनीकरण मामलो एवं जलागम क्षेत्र शोधन योजनाओ की दक्षता का आंकलन करने के लिए अप्रैल 2006 से मार्च 2021 तक की अवधि और वन संरक्षण अधिनियम, 1980 के प्रभावी कार्यान्वयन का आंकलन करने के लिए अप्रैल 2016 से मार्च 2021 तक की अवधि को शामिल करते हुए "हिमाचल प्रदेश राज्य में प्रतिपूरक वनीकरण" पर निष्पादन लेखापरीक्षा के महत्त्वपूर्ण परिणाम समाविष्ट है| वर्ष 2021-22 के आंकड़े यथोचित स्थानों पर सम्मिलित किये गए है| प्रधान मुख्य वन संरक्षक के कार्यालयों, जिसमे रिपोर्टिंग शाखाएं, हिमाचल प्रदेश प्रतिपूरक वनरोपण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (राज्य प्राधिकरण), अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक ( कार्य योजना एवं समायोजन) व अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (अनुसंधान एवं प्रशिक्षण) शामिल है, के अभिलेखों कि संवीक्षा की गई | 

ऑडिट रिपोर्ट डाउनलोड करें

  • भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का प्रतिवेदन हिमाचल प्रदेश में प्रतिपूरक वनीकरण पर निष्पादन लेखापरीक्षा प्रतिवेदन वर्ष 2024 (हिंदी)

Back to Top