अनुपालन वित्तीय
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार वर्ष 2021 का प्रतिवेदन संख्या 5 : राजस्व क्षेत्र पर भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक का प्रतिवेदन 31 मार्च 2020 को समाप्त वर्ष के लिए

दिनांक जिस पर रिपोर्ट की गई है:
Wed 15 Dec, 2021
शासन को रिपोर्ट भेजने की तिथि:
सरकार के प्रकार:
राज्य
क्षेत्र कर एवं शुल्क

अवलोकन

इस लेखापरीक्षा प्रतिवेदन में राज्य के राजस्व-संग्रह का विहंगावलोकन समाविष्ट है, जिसमें पांच अध्याय दिए गए है। अध्याय 1: सामान्य अध्याय 2:बिक्री एवं व्यापार पर कर/मूल्यवर्धित कर, अध्याय 3: राज्य आबकारी शुल्क,अध्याय 4: स्टाम्प शुल्क तथा अध्याय 5: वाहन, यात्री व माल कर पर अनुपालना लेखापरीक्षा अभियुक्तियों से सम्बन्धित है। इसका कुल वित्तीय प्रभाव ₹ 168.27 करोड़ है ।

ऑडिट रिपोर्ट डाउनलोड करें

Back to Top