श्री विजय एन. कोठारी, आई एंड एस

श्री विजय एन. कोठारी 2002 बैच के भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा (IA&AS) अधिकारी हैं। उन्होंने एमबीए और सीएस एवं सीआईए भी किया है। उन्होंने भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग (IA&AD) में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। वर्तमान में, वे इस कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। इससे पहले, उन्होंने रक्षा सेवा, पुणे में प्रधान लेखा निदेशक के रूप में कार्य किया है। उन्होंने महालेखाकार कार्यालय (लेखा परीक्षा-II), अहमदाबाद, गुजरात में महालेखाकार के रूप में भी कार्य किया है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने भारत सरकार (वाणिज्य विभाग) और गुजरात सरकार (वित्त विभाग) में प्रतिनियुक्ति पर भी कार्य किया है।

Back to Top