प्रशासन
प्रशासन अनुभाग चर्चगेट के बारें में
प्रशासन अनुभाग चर्चगेट के प्रमुख वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी, दो सहायक लेखापरीक्षा अधिकारियों/पर्यवेक्षक, 01 कल्याण सहायक, वरिष्ठ लेखापरीक्षक/लेखापरीक्षक, हिंदी अनुवादक और लिपिक/टंकक के साथ मिलकर कार्य करते हैं ।
प्रशासन अनुभाग में भर्ती, पदोन्नती, वेतन निर्घारण, सेवा-पुस्तिका रखरखाव, छुट्टी लेखा,वेतन तैयार करना और रा.अ व अरा.अ के विभिन्न भत्ते, टी एवं पी पंजी, नकद रकम, रिकार्ड की छटाई एवं नष्ट करना, विभिन्न प्रकार के भत्ते, भविष्य निधि,आयकर, लेखन-सामग्री एवं विभिन्न फार्म उपलब्ध करवाना,सीजीईजीआईएस,अनुदान सहायता, स्टाफ को पेंशन हितलाभ, स्टॉक पंजी,रिकार्ड प्रबंधन,कार्यालय का सामान्य रखरखाव एवं प्रबंधन,टेलीफोन, फैक्स, इंट्रनेट और सेवा डाक टिकट इत्यादि पर व्यय, पास व पीटीओ जारी करना,चिकित्सा बिल, रेलवे चिकित्सा कार्ड जारी करना, सीजीएचएस संबंधित मामले, पत्र पावती और प्रेषण इत्यादि और प्रशासन के कई अन्य मदों संबंधित मामलों के कार्य होते हैं ।