Director (Audit)
इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस के 2014 बैच के ऑफिसर श्री गौरव राय के पास कंप्यूटर साइंस, इंटरनेशनल रिलेशंस और इकोनॉमिक्स में डिग्री हैं। उन्होंने CAG हेडक्वार्टर में डायरेक्टर (इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स) और डायरेक्टर (एनालिटिक्स) के तौर पर और पश्चिम बंगाल और भोपाल में फील्ड ऑफिस में डिप्टी अकाउंटेंट जनरल के तौर पर काम किया है। उन्होंने कई इंटरनेशनल काम किए हैं, जिसमें ऑर्गनाइजेशन फॉर द प्रोहिबिशन ऑफ केमिकल वेपन्स (OPCW), द हेग का ऑडिट शामिल है, और उन्होंने INTOSAI वर्किंग ग्रुप्स के मेंबर के तौर पर SAI इंडिया को रिप्रेजेंट किया है। उन्होंने अगस्त 2025 में कुआलालंपुर में इंडियन ऑडिट ऑफिस के डायरेक्टर का पद संभाला।