श्री शमसिंह अलेक्जेंडर बाथ्यू

श्री बाथ्यू मेघालय के स्थायी निवासी हैं। वह भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (आईएएंडएएस) के 1990 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने 10 अगस्त 2020 को महानिदेशक लेखापरीक्षा, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे, गुवाहाटी के रूप में कार्यभार संभाला।
वे 27 अगस्त 1990 को आईएएंडएएस में शामिल हुए थे। 30 वर्षो से अधिक लंबा करियर के दौरान 

गुवाहाटी में तैनात होने से पहले उनकी तैनाती शिलांग, अहमदाबाद, कोलकाता, ईटानगर और हुबली में विभिन्न पदों पर हुई थी। 
उनको 01 मई 2015 को उच्चतर प्रशासनिक ग्रेड में प्रधान महालेखाकार, अरूणाचल प्रदेश के रूप में पदोन्नत किया गया और बाद में उनकी तैनाती महानिदेशक लेखापरीक्षा के रूप में दक्षिण पश्चिम रेलवे, हुबली और  पूर्व रेलवे, कोलकाता में हुई। 
श्री बाथ्यू के पास 2007,2015  और   2018  के  दौरान यू. एन. आडिट क्रमश:  सेनेगल में एफएओ आडिट, दिल्ली और ब्रिंडिसिया (इटली)  में यूएनपीकेओ जीएससी और आईसीईडी, जयपुर में रिमोट असेस आडिट आफ यूएनपीकेओ का व्यापक अनुभव है। उन्होंने 2014 में वारसा, पोलैंड में इंडो-पोलिश  सेमिनार में भाग लिया और 2006 में कोलंबो(श्रीलंका), माले(मालदीव), सिडनी /कैनवरा (ऑस्ट्रेलिया)
में भारतीय दूतावास/ हाई कमीशन की लेखापरीक्षा भी की है।
अंग्रेजी के अलावा उन्हे मातृभाषा(खासी), जर्मन, हिंदी(बोल-चाल) और असमिया(बोल-चाल) में भी प्रवाह है।
Back to Top