श्री  रवींद्र पत्तार

प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हक़दारी)-I मध्य प्रदेश , ग्वालियर।

श्री रवींद्र पत्तार, भारतीय लेखा परीक्षा और खाता सेवाओं के 1993 बैच के हैं। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई प्रेस्टीजियस और प्रीमियर यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर से की। बैंगलोर, गोवा और नई दिल्ली में उनकी पिछली पोस्टिंग ज्यादातर सेंट्रल, स्टेट, इनकम टैक्स और सेंट्रल एक्साइज रसीदों के ऑडिट से संबंधित थीं। उनके पास संघ और राज्य सरकारों के लेखा परीक्षा का लंबा अनुभव है और सामान्य भविष्य निधि और राज्य सरकार के कर्मचारियों की पेंशन जैसे कार्यों के रखरखाव में भी। वे नाइजीरिया, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो यूनाइटेड नेशन ऑफ़िस (UNOV), वियना जैसे संयुक्त राष्ट्र देशों के विभिन्न विदेशी लेखा परीक्षाओं में प्रतिनियुक्ति पर रहे हैं और उन्होंने नेशनल ऑडिट ऑफिस लंदन, यू.के. और वर्ल्ड बैंक, वाशिंगटन में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। विभाग के बाहर अपने प्रतिनियुक्ति के कार्यकाल के दौरान, उन्होंने केंद्रीय कर्मचारी योजना के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में निदेशक और आईसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) में निदेशक (वित्त) के रूप में एवं वित्तीय सलाहकार एम्स भुवनेश्वर और रायपुर में सेवा की है। उन्होंने बांग्लादेश, म्यांमार, कंबोडिया और थाईलैंड के दूतावासों का ऑडिट भी किया है। वे किताबें पढ़ने में काफी रूचि रखते हैं एवं  क्रिकेट जैसे खेलों के भी अनुयायी हैं । वे अपने फुर्सत के समय बास्केटबॉल भी खेलना पसंद करते हैं ।